National flags se sambandhit , Mahattvapoorn Tathya :
ByCareer Builder : mysjni.blogspost.com
"रंगों एवं चक्र का महत्त्व "
केशरिया -- वलिदान का प्रतीक है !
सफेद -- शांति का प्रतीक है !
हरा -- धरती की हरयाली /समृद्धि का प्रतीक है !
चक्र -: सदेव उन्नति की ओर अग्रसर होते रहने का प्रतीक है !
ध्वज संहिता :-
समय - समय पर सरकार द्वारा गैर -सम्वैधानिक -निर्देशों के अलावा राष्ट्रीय ध्वज के प्रदर्शन पर राज्य -चिन्हों एवं नामों के अधिनियम 1950 की संख्या 12 और प्रतिष्ठा के अनादर के रोकथाम - सम्वन्धी अधिनियम 1971 की संख्या 69 की व्यवस्थाये लागू होती है !
26जनवरी 2002से पहला संहिता भारत का स्थान "भारतीय ध्वजा -संहिता "2002 ने ले लिया !भारतीय ध्वज संहिता में दी गई , व्यवस्था के अनुसार आम नागरिकों ,निजी संस्थाओं -शिक्षण संस्थानों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का प्रदर्शन करने पर कोई प्रतिवंध नहीं है !परन्तु राजचिन्हों व् नामों के दुरूपयोग की रोकथाम हेतु अधिनियम 1950और राष्ट्रीय प्रतिष्ठा के अनादर की रोकथाम सम्वन्धी अधिनियम 1971 तथा इस विषय से सम्वन्धित कानूनो में दी गई ,व्यवस्थाओं का पालन करना सुनिश्चित है !
केशरिया -- वलिदान का प्रतीक है !
सफेद -- शांति का प्रतीक है !
हरा -- धरती की हरयाली /समृद्धि का प्रतीक है !
चक्र -: सदेव उन्नति की ओर अग्रसर होते रहने का प्रतीक है !
ध्वज संहिता :-
समय - समय पर सरकार द्वारा गैर -सम्वैधानिक -निर्देशों के अलावा राष्ट्रीय ध्वज के प्रदर्शन पर राज्य -चिन्हों एवं नामों के अधिनियम 1950 की संख्या 12 और प्रतिष्ठा के अनादर के रोकथाम - सम्वन्धी अधिनियम 1971 की संख्या 69 की व्यवस्थाये लागू होती है !
26जनवरी 2002से पहला संहिता भारत का स्थान "भारतीय ध्वजा -संहिता "2002 ने ले लिया !भारतीय ध्वज संहिता में दी गई , व्यवस्था के अनुसार आम नागरिकों ,निजी संस्थाओं -शिक्षण संस्थानों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का प्रदर्शन करने पर कोई प्रतिवंध नहीं है !परन्तु राजचिन्हों व् नामों के दुरूपयोग की रोकथाम हेतु अधिनियम 1950और राष्ट्रीय प्रतिष्ठा के अनादर की रोकथाम सम्वन्धी अधिनियम 1971 तथा इस विषय से सम्वन्धित कानूनो में दी गई ,व्यवस्थाओं का पालन करना सुनिश्चित है !
: राष्ट्रीय ध्वज की लंबाई-चौड़ाई
का अनुपात क्या :
3:2 (3 लंबाई 2 चौड़ाई)
3:2 (3 लंबाई 2 चौड़ाई)
: -24 तीलियाँ
. : राष्ट्रीय ध्वज के समान अनुपात वाली तीन आड़ी पट्टियाँ किस रंग
की है ?
:
केसरिया,
सफेद व् हरे रंग की:
: संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज के प्रारूप को कब अपनाया था ?
: 22 जुलाई, 1947 को
: 22 जुलाई, 1947 को
: राष्ट्रीय ध्वज के लिए कैसा कपड़ा इस्तेमाल किया जाता है ?
:हथकरघा खादी (सूती या रेशमी)
:हथकरघा खादी (सूती या रेशमी)
: झंडे में नील रंग का 24 तीलियों वाला अशोक चक्र किसका प्रतिक है ?
: -धर्म तथा ईमानदारी के मार्ग पर चलकर देश को उन्नति की ओर ले जाने की प्रेरणा देता है
: -धर्म तथा ईमानदारी के मार्ग पर चलकर देश को उन्नति की ओर ले जाने की प्रेरणा देता है
: ध्वज के सबसे ऊपरी गहरा केसरिया रंग किसका प्रतीक है ?
:जागृति, शौर्य तथा त्याग का प्रतीक
:जागृति, शौर्य तथा त्याग का प्रतीक
: ध्वज के बीच में सफेद रंग किसका प्रतीक होता है:
-सत्य एवं पवित्रता का प्रतीक
~: ध्वज के सबसे नीचे गहरा हरा रंग किसका प्रतिक होता है ?
जीवन एवं समृद्धि का प्रतिक
किस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज निजी इमारतों तथा सार्वजनिक स्थलों
पर भी फहराया जा सकता है ?
: 15
अगस्त और 26
जनवरी को (सामान्यत: राष्ट्रीय ध्वज निजी इमारतों पर फहराया नही
जा सकता ): 15
: झंडे (तिरंगा) को भारत की महिलाओं को ओर से राष्ट्र को किस तिथि
को संविधान सभा के अर्द्ध-रात्रिकालीन अधिवेशन में समर्पित किया गया था ?
: - 14 अगस्त, 1947 को
: - 14 अगस्त, 1947 को
विशेष तथ्य :-
राष्ट्रीय ध्वज के महत्त्व
- :ध्वज को झुकाना नही चाहिए, !
-इसे सबसे ऊपर फहराना चाहिए!
|- अन्य ध्वजों को इससे नीचे तथा बाईं और रखना चाहिए !
-| जुलूस में इसे सबसे आगे सीधे कंधे पर लेकर चलना चाहिए!
| इसका उपयोग राष्ट्रीय महत्त्व के कार्यक्रमों या दिवसों पर ही करना चाहिए !|
राष्ट्रीय ध्वज के महत्त्व
- :ध्वज को झुकाना नही चाहिए, !
-इसे सबसे ऊपर फहराना चाहिए!
|- अन्य ध्वजों को इससे नीचे तथा बाईं और रखना चाहिए !
-| जुलूस में इसे सबसे आगे सीधे कंधे पर लेकर चलना चाहिए!
| इसका उपयोग राष्ट्रीय महत्त्व के कार्यक्रमों या दिवसों पर ही करना चाहिए !|
: भारत का राजचिन्ह क्या है ? :
राजचिन्ह अशोक स्तम्भ : भारत के राजचिन्ह में कुल कितने व् कितनी प्रकार के जानवर
दर्शाएँ गए हैं ?
: राष्ट्रिय चिन्ह के दो भाग हैं – शीर्ष और आधार | शीर्ष पर शेर दिखलाया गया है, वह किसका प्रतिक :साहस और शक्ति का : -राष्ट्रीय चिन्ह के आधार भाग में एक धर्म चक्र है | चक्र के दायीं ओर एक बैल है तथा बायीं ओर
एक घोड़ा है |
वह क्रमश: किसका प्रतिक है ?
- स्फूर्ति का ताकत व् गति का!
- स्फूर्ति का ताकत व् गति का!
·
क्षेत्रफल की दृष्टि से प्रदेश का सबसे बड़ा जिला
छिंदवाड़ा है !
·
क्षेत्रफल की दृष्टि से प्रदेश का सबसे छोटा जिला
भोपाल है !
·
क्षेत्रफल की दृष्टि से प्रदेश का सबसे बड़ा संभाग
जबलपुर है !
·
क्षेत्रफल की दृष्टि से प्रदेश का सबसे छोटा संभाग
शहडोल है !
·
सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि करने वाला जिला इंदौर है ! (34%)
·
सबसे कम जनसंख्या वृद्धि करने वाला जिला अनूपपुर है !
(13%)
·
जनसंख्या की दृष्टि से प्रदेश का सबसे बड़ा जिला इंदौर
है !
·
जनसंख्या की दृष्टि से प्रदेश का सबसे छोटा जिला आगर
मालवा है !
·
जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ी तहसील इंदौर है !
·
सर्वाधिक नगरीकृत जनसंख्या वाला जिला भोपाल है !
·
सबसे कम नगरीय जनसंख्या वाला जिला डिंडोरी है !
·
प्रदेश का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला बालाघाट है !
(1021)
·
सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला भिंड है ! (837)
·
चंबल संभाग प्रदेश का सबसे कम लिंगानुपात वाला संभाग
है !
·
प्रदेश का सबसे बड़ा नगर इंदौर है !
·
सबसे बड़ा वनवृत्त खंडवा में है !
·
सबसे छोटा वनवृत्त शाजापुर में है !
·
सबसे कम पुरुष व महिला साक्षरता वाला जिला अलीराजपुर
है !
·
मध्य प्रदेश में सर्वाधिक वन वृक्ष सागौन के है
·
मध्यप्रदेश में सर्वाधिक पाया जाने वाला वन्य पशु चीतल
है !
·
सबसे कम सिंचाई वाला जिला डिंडोरी है !
·
सबसे बड़ी जनजाति भील है !
मध्य प्रदेश में प्रथम:
·
प्रथम राज्यपाल – पट्टाभि
सितारमैया
·
प्रथम महिला राज्पाल – सरला ग्रेवाल
·
प्रथम आदिवासी महिला राज्यपाल –
उर्मिलासिंह
(हिमाचल प्रदेश)
·
प्रथम मुख्यमंत्री – पं.
रविशंकर शुक्ल
·
प्रथम गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री –
वीरेन्द्र
सकलेचा
·
प्रथम महिला मुख्यमंत्री –
उमा
भारती
·
प्रथम न्यायधीश – मो.
हिदायतुल्ला
·
प्रथम महिला न्यायधीश – सरोजनी सक्सेना
·
प्रथम विधानसभा अध्यक्ष –
कुंजीलाल
दुबे
·
प्रथम विधानसभा उपाध्यक्ष –
विष्णु
विनायक सरवटे
·
प्रथम मुख्य सचिव –
एच.एस.
कामथ
·
प्रथम महिला मुख्य सचिव –
निर्मला
बुच
·
प्रथम विपक्ष का नेता – विष्णु नाथ तामस्कर
·
प्रथम महिला विपक्ष नेता –
जमुनादेवी
·
प्रथम राज्य निर्वाचन आयुक्त –
एन.बी.
लोहानी
·
प्रथम राज्य सूचना आयुक्त –
टी.एन.
श्रीवास्तव
·
प्रथम राज्य वित्त आयोग –
शीतला
सहाय
·
प्रथम पुलिस महानिरीक्षक –
बी.जी.
घाटे
·
प्रथम पुलिस महानिदेशक – वी.पी दुबे
·
प्रथम महाधिवक्ता – एम. धर्माधिकारी
·
प्रथम लोकायुक्त – पी.व्ही दीक्षित
·
प्रथम राज्य योजना मण्डल अध्यक्ष –
प्रकाशचंन्द्र
सेठी
·
प्रथम महिला पुलिस सेवा(ips)
– आशा
गोपालन
·
प्रथम महिला भारतीय प्रशासनिक सेवा(ias)
– निर्मला
बुच
·
प्रथम लोक सेवा आयोग अध्यक्ष –
डी.बी.
रेगे
·
राज्य का नाम – मध्य प्रदेश
·
राज्य का अन्य नाम – हृतयप्रदेश,
सोया
प्रदेश, टाइगर स्टेट
·
राज्य का क्षेत्रफल – 3,08,252 वर्ग
किमी
·
राजकीय पशु – बारहसिंगा
·
राजकीय पुष्प – सफेद लिली
·
राजकीय वृक्ष – बरगद (वट वृक्ष)
·
राजकीय पक्षी – दूधराज (पैराडाइज
फ्लाई) इसे शाहे बुल-बुल के नाम से भी जाना जाता है।
·
राजकीय नदी – नर्मदा
·
राजकीय नाच – माच
·
राजकीय फसल – सोयाबीन
·
राजकीय भाषा – हिन्दी
·
राज्य की स्थापना वर्ष – 1 नवम्बर,
1956
#बुन्देलखण्ड #
#2011 के अनुसार मध्य प्रदेश #
#जनसंख्या
वर्ष 2011 की जनसंख्या के अनुसार , मध्यप्रदेश की कुल जनसंख्या - 72597565 है !
सर्वाधिक जनसंख्या वाले पांच जिले - इंदौर ,जबलपुर ,सागर ,
भोपाल ,रीवा
न्यूनतम जनसंख्या वाले पांच जिले , - हरदा ,उमरिया , श्योपुर ,
दिंडोरी , अलीराजपुर .
देश की कुल जनसंख्या में प्रदेश के हिस्से का प्रतिशत - 6 %
मध्यप्रदेश की कुल पुरुष जनसंख्या - 37611370 है !
मध्यप्रदेश में कुल महिला जनसंख्या - 34984645 - है !
जनसँख्या वृद्धि दर -
2001से 2011 के आकड़ों के अनुसार प्रदेश की जनसँख्या वृद्धि दर - 20.3 %
मध्यप्रदेश की पुरुष जनसंख्या वृद्धि दर - 19 .6 %
मध्यप्रदेश में महिला जनसंख्या वृद्धि दर - 21 .00%
जनसंख्या वृद्धि वाले पांच जिले - इंदौर ,झाबुआ ,भोपाल ,
सिंगरौली ,वडवानी ,!
सर्वाधिक कम जनसंख्या घ्नत्त्व वाले पांच जिले - अनूपपुर , बैतूल ,छिन्वादा ,
मंदसौर वालाघाट.!
प्रदेश की सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर , वर्ष - 1961 से 1971तक 29.28 %
मध्यप्रदेश में सबसे कम जनसंख्या वृद्धि दर , का वर्ष - 1911से 1921तक - 2.4%
मध्य प्रदेश में शिशु - जनसंख्या
* मध्यप्रदेश में कुल 0से लेकर 06 वर्ष की ,शिशु जनसंख्या - 10548295.
*मध्यप्रदेश में कशिशु जनसंख्या का प्रतिशत - 14.53%
*बालक शिशु जनसंख्या - 5516957
*बालिका शिशु जनसंख्या - 5031338
*सर्वाधिक शिशु जनसंख्या वाला सम्भाग - इंदौर
*न्यूनतम शिशु जनसंख्या वाला सम्भाग - जबलपुर
*सर्वाधिक शिशु जनसंख्या वाले पांच जिले - झाबुआ ,अलीराजपुर , वडवानी ,
सिंगरौली , श्योपुर ,
*न्यूनतम शिशु जनसँख्या वाले पांच जिले - जबलपुर ,बालाघाट , भोपाल ,
इंदौर , ग्वालियर ,.
*//जनसंख्या घ्नत्त्व //*
# मध्य प्रदेश का जनसँख्या घ्नत्त्व - 236 व्यक्ति प्रति ,वर्ग किलोमीटर है !
# जनसंख्या घ्नत्व की द्रष्टि से देश में मध्यप्रदेश का स्थान 17 वा है !
# घटते क्रम में अधिक जनसंख्या घ्नत्त्व वाले , पांच जिले - भोपाल -इंदौर -जबलपुर -ग्वालियर -एवं मुरैना है !
# न्यूनतम जनसंख्या घ्नत्त्व वाले पांच जिले बड़ते क्रम में रायसेन -बैतूल -पन्ना -सेहोर- दिंडोरी है !
*-कुल लिंगानुपात *-
# प्रदेश का लिंगानुपात , वर्ष 2011 के आकड़ों के अनुसार , 930 महिलाये - प्रति - 1000पुरुषों पर है !
# मध्यप्रदेश में रीवा संभाग का , लिंगानुपात - प्रदेश के लिंगानुपात 930 के बराबर है !
# प्रदेश में लिंगानुपात में वृद्धि सर्वाधिक इंदौर - में हुई है !
# प्रदेश में सर्वाधिक लिंगानुपात में कमी - रीवा सम्भाग में हुई है !
# लिंगानुपात में न्यूनतम वृद्धि - नर्मदा पुरम में हुई !
# लिंगानुपात में सर्वाधिक कमी वाला सम्भाग - शहडोल है !
# मध्यप्रदेश के अधिक लिंगानुपात वाले पांच जिले - बलाघाट -1021-अलीराजपुर -1009-
मंडला 1005- दिंडोरी ,- - 1004--, झाबुआ 989.
# न्यूनतम लिंगानुपात वाले पांच जिले - भिंड -836,--मुरैना 839,,-- ग्वालियर ,-- 862--,,
दतिया 875- , शिवपुरी - 877---
*--शिशु लिंगानुपात आंकड़े वर्ष - 2011**--
# प्रदेश में शिशु लिंगानुपात के आकड़ों पर नजर डाले तो - 0से 06 वर्ष तक के शिशु में प्रति 1000, वालकों पर ,बालिकाए ,महज़ 912 ही है !
# प्रदेश के सर्वाधिक शिशु लिंगानुपात वाले पांच जिले - घटते क्रम में - अलीराजपुर - दिंडोरी - मंडला - बलाघाट - सिवनी -
# न्यूनतम शिशु लिंगानुपात वाले पांच जिले - बड़ते क्रम में - मुरैना - ग्वालियर - भिंड - दतिया - रीवा .
साक्षरता दर (2011)
# देश में साक्षरता की द्रष्टि से देखा जाये तो - मध्यप्रदेश का - देश में पच्चीसवां स्थान है !
# मध्य प्रदेश की साक्षरता दर वर्ष 2011 के आकड़ों के अनुसार - 70.6 % है !