A new era of Education ,
एक बहुत ही प्रेरणा दाई कविता में ,
सब जाग रहे तू सोता रह ,
किस्मत को बंधे रोता रह ,
YOU BLOCK YOUR DREAM WHEN YOU ALLOW YOUR FEAR TO GROW BIGGER THAN YOUR FAITH.
जब हम करियर बनाने की बत करते है ,तो अक्सर यह भूल जाते है की बनाने में और जिन्हें और बना बनाया हासिल करने में बहुत बड़ा फर्क होता है ,देखने में यही आता है की बहुत से प्रतियोगी इस दुसरे विकल्प के पीछे भागते रहते है ,और खुद से अपना करियर बनाने पर से उनका भरोसा उठ जाता है,सारा समय और साड़ी ऊर्जा बिना सोचे समझे उसके के लिए खत्म क्र देते है जिसके बारे में उन्हें खुद नही पता नही चलता ,कस्तूरी ,मिरग के जेसे ही ,हम प्रतिस्पर्धियों ,की स्थिति रहती ,है ,की ज्ञान रुपी ,प्रकाश हमारे अपने अंदर ही रहता है ,किन्तु ,कस्तुरी मृग ,के जेसे ,ही भटकते रहते है ,जिन्हें ज्ञान रुपी कस्तूरी का कोई पता ही नही रहता है ,जो की उनके अपने पास ,हृदय में ही समाहित रहती है ,!