दोस्तो ,जैसा कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी होने वाली ,MPPSC#2019 , की तैयारी ,परीक्षा का पाठ्यक्रम, आदि से सम्वन्धित समस्त प्रकार की जानकारी, आपको पहले ,लिखे हुये आर्टिकल ,में विवरण सहित प्रस्तुत की गई है ,
किन्तु आज फिरसे में आप लोगो को ,आने वाली MPPSC#2019 से सम्वन्धित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियो पर ,एक सरसरी, दृष्टि डालेंगे ,जिससे कि new Aspirants को ,परीक्षा समवन्धित समस्त प्रकार के सन्देह दूर करने ,एवम सार्थक दिशा में ,लगन के साथ तैयारी करने में किसी भी प्रकार की कोई भी ,परेशानी का सामना न करना पड़े।परीक्षा का प्रकार :
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होते हैं, जिसमे ,सामान्य अध्ययन (G S)एवम सामान्य अभिरुचि (C सेट ) का होता है ,दोनो ही पेपर ऑब्जेक्टिव अथवा वस्तुनिष्ठ प्रकार से सम्पन्न होते है ।C सेट ,वाले पेपर में कुल प्रश्न 100 आते है ,जिसमे अभ्यर्थियों ,को 40 प्रतिशत ,अंक लाकर परीक्षा में क्वालीफाई करना अनिवार्य रहता है ।
मैन्स अथवा मुख्य परीक्षा :
प्रारम्भिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को , मैन्स अथवा , मुख्य परीक्षा , उत्तीर्ण ,करना सफलता की सीडी ,चड़ने का एक और अगला पायदान होता है !
साक्षात्कार:
मुख्य परीक्षा में सफल होने के पश्चात , आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को , अंको के विभाजन के अनुसार शोर्ट लिस्टेड किया जाता है ,एवं अंतिम चरण ,साक्षात्कार ,हेतु बुलाया जाता है !
नोट : परीक्षा अथवा विषय सामग्री , की अन्य किसी भी ,जानकारी हेतु , आप पूर्व ब्लॉग ," रणनीति की आवश्यकता क्यों ?" का अध्यन कर सकते है , जो कि , आपके सम्वन्धित संदेह को दूर करने में निश्चित ही सहायक सिद्ध होगा !
!धन्यवाद !
- मध्य प्रदेश के अभिन्न अंग -
- Intergal parts of MADHYA PRADESH-
#मालवा #
- मध्य प्रदेश के अभिन्न अंग -
- Intergal parts of MADHYA PRADESH-
#मालवा #
#बुन्देल खंड #
#चम्वल#
No comments:
Post a Comment