Career builder : विवरण
Showing posts with label विवरण. Show all posts
Showing posts with label विवरण. Show all posts

लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा आयोग परीक्षा 2019 का परीक्षा विवरण जारी किया

मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा#2019 #

मित्रों ,आप सभी का ,एक बार फिरसे स्वागत है ,आपके अपने ब्लॉग ,करियर बिल्डर में।
जैसा कि  हम सभी जानते है ,कि सभी ,प्रतियोगी ,परीक्षार्थियों को मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा2019 का बड़ी बेसब्री से इंतजार था ।
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने आपके ,आशानुरूप मध्यप्रदेश# एम पी पी एस सी #2019 का Tantative, कलेंडर 2019 ,जारी कर आप सभी के अंतर्मन को कुछ हद तक राहत दी होगी ।
किन्तु साथ ही, एक अन्तिम तिथि जारी होने से, आपको अपने अनुसार ,पाठ्यक्रम ,के अध्ययन की रूप रेखा बनाने की भी ,जिम्मेदारी, आपके ऊपर ही निर्भर करती हैं, अतः परीक्षार्थियों को ,में एक सलाह, देना चाहता हूँ, कि चूंकि अभी भी,# परीक्षा 2019 # को संचालित होने में हमे लगभग साढे तीन माह का पूर्ण समय मिल रहा है।अतः ऐसे उम्मीदवार ,जो पहले से ही, परीक्षानुसार,पाठ्यक्रम, का ,अध्ययन, कर रहे है ,
ऐसे उम्मीदवारो का पाठ्यक्रम के अनुसार ,परीक्षा की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी होगी ,अथवा होने वाली ही होगी ।
किन्तु ,यहां पर में ,कुछ ऐसे उम्मीदवारों ,के बारे में चर्चा, कर रहा हूँ, जिन्होंने अभी तक, इस संदर्भ में तैयारी, प्रारम्भ नही की है, किन्तु वो परीक्षा के विवरण को ,देखने के पश्चात, मध्यप्रदेश राज्य सेवा आयोग की परीक्षा#2019 #की तैयारी करने की सोच रहे हैं, तो मैं ऐसे अभ्यर्थियों को ,एक सलाह देने जा रहा हूँ, कि, अभी भी परीक्षा होने में पर्याप्त समय बाकी हैं, यदि परीक्षा विवरण को ,ध्यान से ,समझ कर ,पूरी इक्षाशक्ति से प्रयास करेंगे, तो विश्वास मानिये अभी ,से भी अगर ,आप एक व्यवस्थित ,समय तालिका परीक्षा में आने वाले पाठ्यक्रम ,की बनाकर तैयारी शुरू करते है ,तो बचे हुए समय में आप भी, परीक्षा, शामिल होकर ,,परीक्षा उत्तीर्ण कर सकते है।बशर्ते आपके द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम को ,नियमित रूप से ,तथ्यों पर आधारित सन्दर्भों के अनुरूप ,तैयारी की गई हो ।
अतः आप सभी को अब जारी समय तालिका का विवरण में नीचे ,अंकित कर रहा हूँ।

एम पी पी एस सी #2019 का Tantative, कलेंडर 2019

ज्ञात हो कि इस वर्ष #2019 #में आयोग के द्वारा कुल 12 परीक्षाओं का आयोजन किया जाना है, जिसके लिए, आयोग ने ,परीक्षा एवम साक्षात्कार कार्यक्रम का विवरण जारी किया है।

प्रस्तावित परीक्षा विवरण इस प्रकार :-

लोक सेवा आयोग ,की राज्य सेवा परीक्षा #2019 #के लिए विज्ञप्ति ,इसी माह जनवरी में ही जारी की जायेगी।
#मध्यप्रदेश राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2019 # माह अप्रैल 2019 में सम्पन्न होगी ।
प्रारम्भिक परीक्षा का परिणाम मई 2019 ,में आएगा ।
प्रारम्भिक परीक्षा मे ,सफल परीक्षार्थियों, की मुख्य परीक्षा का आयोजन माह जुलाई में सम्पन्न होगा ।
मुखय परीक्षा के परिणाम माह अक्टूबर 19 में आएगा ।
जो कि ,लोक सेवा आयोग की आधिकारिक, वेबसाइट से प्राप्त किया गया है ।,

अपनी गलती स्वयं खोजे

Lakshya bhedi MPPSC-2021-22

MPPSC SPECIAL STRATEGY