Career builder : My Challenge :Pride and Honour :

My Challenge :Pride and Honour :

My Challenge :Pride and Honour :

मित्रों ,

शुरुआत में सिर्फ एक ही बात  कहूँगा ,अगर जीवन में कुछ करने के लिए आपके पास एक बड़ी बजह नहीं होगी तो ,कभी भी आप कोई भी बड़ा काम जो और दुसरे लोगो के जरिये किये गये है ,वो आप उनको करने की सिर्फ सोच ह अपने ,मन में बनाये बैठे रहेंगे ,किन्तु बिना एक बड़ी बजह के बिना किसी महत्वाकांक्षा के आपका जीवन दिशा हीन होकर बड़ते हुए ,अंत की और ले जायेगा क्योकि ,आपका जीवन जो आपको देता जा रहा है ,उससे  आप पूर्ण रूप से संतुष्ट होते जाते है.,, 

अत: अप्स्भी से सिर्फ और सिर्फ इतना ही कहना चाहता हु ,की अगर सोच ही लिया है ,कुछ करने का तो यह सोचना छोड़ दे की ,आखिर किस और बड़े जा रहे है ,ध्यान रखे सही मार्गदर्शन लेते हुए जीवन को पहचानते हए कुछ एक एसा कार्य इस जीवन में जरुर कर जाये ,जिससे की आपके जन्म लेने में सार्थकता प्रतीत हो ,स्वयं आपको ,आपके माता पिता को ,आपके प्रिये जनों को ,ध्यान रखे आपका जन्म सिर्फ कुछ लाख रूपये कमाने बस क लिए नहीं हुआ है , इसकी सार्थकता को मानवता ,एवं परोपकार को ध्यान में रखते हुए सिध्ह करे ,.

निश्चित ही आपको आत्मसुख की अनुभूति होगी ....

शुभकामनाओं सहित 

आपका 

No comments:

अपनी गलती स्वयं खोजे

Lakshya bhedi MPPSC-2021-22

MPPSC SPECIAL STRATEGY