राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय
- "National Womens Parliament" का आयोजन -
दिनांक 10 - 12 फरवरी को , राष्ट्रीय महिला संसद का , आयोजन आँध्रप्रदेश के अमरावती ,में किया गया !
सम्वन्धित संसद का आयोजन ,एम् टी एस ,- एस ओ जी , आन्ध्र प्रदेश की विधान सभा एवं आन्ध्र सरकार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया !
प्रमुखता -:
सम्वन्धित महिला संसद के तीन दिवसीय कार्यक्रम का मुख्य विषय " लोकतंत्र सुद्रणकर्ण के लिए महिला सश्क्ति करण " था !*
- ताम्र पोर्टल एवं मोबाइल एप्लीकेशन का सुभारम्भ :-
10 ,फरवरी 2017 ,को ,केंद्रीय विजली , कोयला , नवीन तथा ,नवीनीकरण ,ऊर्जा , एवं खनन राज्य मंत्री , पियूष गोयल ने , ताम्र ,( पारदर्शिता ,बोली , लगाने , की निगरानी , एवं संसाधन सम्वर्धन ,), पोर्टल एवं मोबाइल एप्लीकेशन , का सुभारम्भ किया !विशेष - संदर्भित , सेवा का मुख्या उद्देश्य , खनन के क्षेत्र में , व्यवसाए करने वालों , की सुगमता , के एक भाग , के रूप में , पारदर्शिता , और जबाबदेही , सुनिश्चित ,करना है !.*
- भारत का पहला हैली पोर्ट :-
भारत के पहले हैली पोर्ट का उदघाटन , केंद्रीय उड्डयन मंत्री , अशोक गजपति ,राजू ने किया !,स्थान - सम्वन्धित पोर्ट को 28 ,फरवरी ,2017 ,को , देहली (दिल्ली ) के रोहिणी में , भारत के पहले हैली पोर्ट के रूप में किया गया ,
विशेष - संदर्भित राष्ट्र के प्रथम एकीकृत हैली पोर्ट को , राष्ट्र के नाम समर्पित किया गया !
सहयोगी - इस एकीकृत हैलिपोर्ट को सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कम्पनी ," पवन हंस " के ,सहयोग से विकसित किया गया
प्रमुख - जैसा की ज्ञात है कि ,यह , देश की चार हैलिपोर्ट बनाने , अर्थात , देश के प्रत्येक ,क्षेत्र में , एक - एक हैलिपोर्ट बनाने , सम्वन्धी , " राष्ट्रीय विमानन नीति " का एक हिस्सा है ,जो कि ,दिल्ली के रोहिणी में बनाया ,गया , इस क्षेत्र में पहला कदम है !.
लागत - राष्ट्र के प्रथम एकीकृत , हैलिपोर्ट को बनाने में , लगभग , 100 /- करोड़ , रूपये - की लागत आई है !
लगा समय - इस हेली पोर्ट को बनाने में , लगभग , दो , वर्षों का समय , लेकर पूर्ण किया गया है !
उद्देश्य - इस प्रथम एकीकृत , हेलीपोर्ट का , उद्देश्य समस्त प्रकार की ,हेलीकाप्टर , परिचालन की सुविधाओं को उपलव्ध कराना है ,साथ ही , दिल्ली के अति व्यस्त , इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय, हवाई अड्डे , को भीड़ - भाड से मुक्त कराना है !.*
अंतर्राष्ट्रीय मसाला सम्मेलन
( 12 से 14 फरवरी 2017 )
आयोजन - Second , दुसरे अंतर्राष्ट्रीय मसाला सम्मेलन का ,आयोजन , दिनांक 12 फरबरी से लेकर दिनांक 14 फरवरी तक तिरुवनंतपुरम (केरल ) में किया गया , !
थीम - दुसरे मसाला सम्मेलन की थीम , "21st Century Spice Industry Disrupt -Or - Be- Desrupted " ,थी !
सम्मलित प्रतिनिधि -
संदर्भित , मसाला , सम्मेलन में , विभिन्न राज्यों से , 700 प्रतिनिधि , 40 ,देशो के उद्योग पति , अंतर्राष्ट्रीय, मसाला संघों के , प्रतिनिधि , नीति - निर्माता ,एवं , उपयोगकर्ताओं आदि , ने भाग लिया !
सम्मेलन का उद्देश्य -
निर्दिष्ट , मसाला सम्मेलन के आयोजन , का मुख्य उद्देश्य , खाद्य , सुरक्षा चिंताओं , मांग , और आपूर्ति , असामनता और , स्थाई , विकास का बढावा ,देने का एजेंडा , शामिल ,था , !
सम्वन्धित सम्मेलन का प्रथम संस्करण ,"गोवा" में सम्पन्न हुआ था !*
- कौशल सम्वर्धन स्कीम का अनुमोदन
लागु करने वाला प्रदेश -
यह योजना 31 जनबरी 2017 को , मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री , के द्वारा अनुमोदित की गई , !
उद्देश्य -
मुख्य मंत्री कौशल सम्वर्धन स्कीम , के अंतर्गत , प्रदेश के युवाओं को , प्रशिक्षण ,उपरांत , स्व - रोज़गार से जोड़ने सम्वन्धी प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया , !
प्रशिक्षण की अवधि -
इस योजना के अंतर्गत , दो लाख पचास हजार , युवाओं की , प्रशिक्षण ,की अवधि , 15 , दिवस से लेकर , 09 , माह तक होनी प्रस्तावित रखी गई है !*
*पानी पर तैरता स्कूल * मणि पुर की लोकटक झील में , पानी पर तैरता हुआ ,एक प्राथमिक स्कूल खोला गया .जिसका सुभारम्भ , 13 फरवरी 2017 को किया गया !
*-- इस स्कूल का नाम "लोकटक फ्लोटिंग स्कूल ऑफ़ एलेमेन्त्री है !इम्फाल से स्कूल की दुरी लगभग 50 किलोमीटर है !
** दिनांक 06 सितम्बर 2016 को केंद्र सरकार ने उर्जा मित्र हेल्पलाइन का शुभारम्भ किया था !
के बारे में :-
--यह हेल्पलाइन अखिल भारतीय स्तर पर "बिजली कटौती हेतु "समर्पित है !
--- हेल्पलाइन न. 14401
सूचना का माध्यम : voice कॉल अथवा मेसेज के माध्यम से !
** दिनांक 31 अगस्त 16 को केंद्र सरकार ने , "बलूच भाषा में "आल इंडिया रेडियो पर प्रोग्राम शुरू करने की मंजूरी प्रदान की थी !
** दिनांक 29अगस्त 16 को , भारतीय नौसेना द्वारा स्कोर्पियन पनडुब्बी जांच हेतु एक कमेटी का गठन :
** दिनांक 12 सितम्बर 16 को डाक विभाग ने एक टोल -फ्री नंबर 1924 जारी किया था !
** दिनांक 23 अगस्त 16 को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने "बांग्ला भाषा "में आल इंडिया रेडियो की मैत्री सेवा का शुभारम्भ किया था !
**26 अगस्त 16 को केंद्र सरकार ने "बच्चों को यौन उत्पीडन से बचाने हेतु " -- पाक्सो -इ -बॉक्स -की शुरुआत की थी !
विशेष क्या ?-:
- पाक्सो - इ - बॉक्स के माध्यम से कोई भी बच्चा जो यौन शोषण से पीड़ित हुआ हो ,ऑनलाइन अपनी शिकायत दर्ज़ करवा सकता है !
** राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने दिनांक 25 अगस्त 16 को -पश्चिम बंगाल के "जंगीपुर "में "मेगा फ़ूड पार्क "का उद्घाटन किया !
** झारखंड सरकार ने 30अगस्त 16 को राज्य में लोक वित्तीय प्रवंधन प्रणाली लागू की थी !
** बच्चो से सम्वन्धित मुकदमों के तुरंत निदान हेतु हैदरावाद में 25 अगस्त 2016 को दक्षिण भारत की पहली बाल -अदालत का शुभारम्भ हैदरावाद में किया गया !
**केन्द्रीय जल -संसाधन ,नदी विकास तथा गंगा संरक्ष्ण मंत्रालय ने 16 सितम्बर 2016 को ,"नमामी गंगे कार्यक्रम "में तेज़ी लाने हेतु - केन्द्रीय कृषि मन्त्रालय के साथ सहमती ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये !
** तीन दिवसीय संयुक्त आपदा राहत अभ्यास 30अगस्त से 1सितम्बर 16के बीच आँध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में सम्पन्न किया गया !इस अभ्यास का नाम "प्रक्मपन "रखा गया था !
--किसके द्वारा :-
"प्रकमपन्न "अभ्यास पूर्वी नौसेना कमान द्वारा केंदिय्र व् राज्य -प्राधिकरणों के सहयोग से किया गया था !
** दिनांक 14 सितम्बर 16 को किसानो और कमजोर वर्गों को आर्थिक व् सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध करने के उद्देश्य से " समाजवादी किसान एवं सर्वहित बीमा "योजना को लागु किया था !
** असम के "माजुली द्वीप "को - दिनांक 8सितम्बर 16 को असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के द्वारा जिला घोषित किया गया था !जिसे पहला जिला द्वीप कहा गया है !
** NSSO "राष्ट्रिय नमूना सर्वेक्षण आर्गेनाइजेशन "ने 08 सितम्वर 16 को 26राज्यों की सूची में सिक्किम को प्रथम स्थान पर रखा है !इसमें झारखंड सबसे निचले पायेदान पर है !
** सितम्बर 2016 में प्रदर्शित रिपोर्ट के आधार पर आन्ध्र -प्रदेश 100% विद्युतीकरण करने वाला भारत का दुसरा राज्य बना !यह रिपोर्ट जे .एम् .फैनान्सिअल के द्वारा जारी गई थी !
** ओडिशा सरकार के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 09सितम्बर 16को भुवनेश्वर में "60वर्ष से अधिक आयु के निर्माण श्रिमिको को 500 रू. प्रतिमाह पेंशन देने के उद्देश्य से एक नइ पेंशन योजना की शुरुआत की थी !
!! ब्रिक्स पर्यटन सम्मलेन - 16 !!
# ब्रिक्स देशों के पर्यटन मंत्रियों -का " ब्रिक्स पर्यटन सम्मलेन-2016 -"खजुराहो "में सितम्बर माह की 01और 02 तारीख के बीच सम्पन्न हुआ था !
* इस सम्मेलन का आयोजन भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने के द्वारा किया गया था !
* मध्य- प्रदेश के तत्कालीन पर्यटन मंत्री "सुरेन्द्र पटवा " ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया था !
* इस दो दिवसीय ब्रिक्स सम्मेलन में भारत के अलावा ,ब्राज़ील ,रूस ,-चीन -, और दक्षिण -अफ्रीका -के पर्यटन मंत्री एवं प्रतिनिधि -मंडल ने भाग लिया था !
!!अमेरिका में दीपावली पर डाक टिकट !!
## अमेरिकी -डाक विभाग ने 23अगस्त 2016 को -, भारत के सबसे लोकप्रिय -त्यौहार -दीप -पर्व -"दीपावली "पर डाक -टिकेट जारी करने की घोषणा की थी !
* यह मांग अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के निवासियों की थी !
** इससे भारत और अमेरिका के आपसी रिश्तों में और मजबूती आएगी !
!! 11 वा पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन !! चौदहवे आसियान -भारत और 11वे पूर्वी -एशिया शिखर सम्मेलन का आयोजन 08सितम्वर 2016को "लाओस "के "वियान्तियाने "में किया गया था !
** इस शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधि मंडल की आगुआइ प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने की !
** भारत -आसियान के बीच वर्ष 15-16में लगभग 65.04अरब डॉलर का कारोबार हुआ था !
** इस सम्मेलन में भारत ,चीन ,जापान ,दक्षिण कोरिया , ऑस्ट्रेलिया , न्यूज़ीलैण्ड ,,-अमेरिका ,,और रूस के राष्ट्राध्यक्षो ने हिस्सा लिया था !
**वर्ष 2005में गठित पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन का "भारत "संस्थापक सदस्य देश है !
!! जी -20 का 11वा शिखर सम्मेलन !!
# जी 20 का 11व शिखर सम्मेलन चीन के हांगझाऊ में 4से 5सितम्बर 16 के बीच संपन्न हुआ था !
# जी 20 सम्मेलन की चीन ने पहली बार अध्यक्षता की थी !इस सम्मेलन के अध्यक्ष "चीन "के राष्ट्रपति "शी जिनपिंग "ने की थी !
## इस सम्मेलन में मिश्र -- कजाकिस्तान ,- स्पेन --,सनेगल --, लाओस --, थाईलैंड और सिंगापुर मेहमान प्रतिनिधियों के रूप में शामिल हुए !
## इस सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधि मंडल का नेत्र्तव प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था !
## जी -20 की स्थापना पूर्व एशियाई वित्तीय संकट के बाद वर्ष 1999 में हुई थी !
## जी -20 का १२वा शिखर सम्मेलन जर्मनी में सम्पन्न हुआ था !
!! " भारत दुनिया दूसरा का सबसे अधिक असमानता वाला देश "!!
**- न्यू वर्ल्ड वेल्थ के द्वारा जो की एक संपत्ति शोध कम्पनी है , ने वर्ष 2016 में एक रिपोर्ट में विश्व में भारत दुसरा सबसे ज्यादा असमानता वाला देश घोषित किया गया है !
जहा पर कुल सम्पत्ति का आधे से अधिक हिस्सा ऐसे अमीरों के हाथ में है , जिनकी सामर्थ्य दस -लाख डॉलर से अधिक की है !
**- असमानता के मामले में विश्व में पहले स्थान पर रूस आता है !